Skip to main content

Kolkata News : आठ दिन से गायब बांग्लादेशी सांसद अनवारूल का शव कोलकाता के फ्लैट में मिला

  • कोलकाता में दोस्त गोपाल बिस्वास से मिलकर जाने के बाद फोन बंद था
  • पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया, कई सीसीटीवी खंगाल रहे है

आरएनई, नेटवर्क।

बांग्लादेश के एक सांसद का शव कोलकाता के फ्लैट में मिला है। सांसद लगभग 10 दिन पहले भारत आये थे और 08 दिन से लापता थे। उनके घरवाले भी संपर्क नहीं कर पा रहे थे। पुलिस ने इसे प्री-प्लान मर्डर मानते हुए जांच शुरू की है। तीन बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के गृहमंत्री ने कहा कि यह हत्या एक साजिश के तहत की गई। साजिश करने वाले बांग्लादेशी हैं। इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सांसद के गायब होने की जानकारी देते हुए भारत सरकार से तलाश करने में मदद का आग्रह किया था।

कौन सांसद, कोलकाता क्यों आये, यहां किससे मिले:
बांग्लादेश की सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के सांसद अनवारूल अजीम तीसरी बार सांसद हैं। उन्होंने 12 मई को इलाज के लिये भारत आना बताया। जानकारी के मुताबिक वे इसी दिन अपने दोस्त गोपाल बिस्वास से मिलने उनके घर गए और अगले दिन डॉक्टर से मिलने जाने की बात कहकर निकले बाद में फिर नहीं मिले। कोलकाता में 18 मई को उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई। आज यानी 22 मई बुधवार को उनका शव न्यू टाउन इलाके में संदिग्ध हालात में मिला है।

मैसेज किया, बड़े लोगों के साथ:
अपने दोस्त से मिलकर निकले बांग्लादेशी सांसद ने बाद में मैसेज किया कि मै। दिल्ली में हूं। वीआईपी लोगों के साथ हूं। बात नहीं हो सकती। लगभग ऐसा ही मैसेज अपने पीए को भी किया। सांसद की बेटी ने भारत में उनके पिता के मित्र को बताया कि उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। बताया जाता है कि 17 मई को कुछ देर के लिए उनका फोन बिहार के किसी इलाके में ऑन हुआ।

तीन बांग्लादेशी हिरासत में
दूसरी ओर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। दोस्त का घर जिस सोसायटी में है वहां भी आस-पास के सीसीटीवी कैमरे तलाशे जा रहे हैं। यह देखा जा रह है कि इस सोसायटी के आस-पास कोई मंडरा रहा या रैकी कर रहा था।