Skip to main content

भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन को 31 मई तक किया बंद

RNE, NATIONAL BUREAU .

केदारनाथ सहित चार धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चार धाम के दर्शन शुरू होने से अब तक 8 लाख से अधिक लोगों ने चार धाम के दर्शन कर लिए हैं।

भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए फिलहाल तो रजिस्ट्रेशन भी 31 मई तक बंद कर दिए गए हैं। अयोध्या के राम मंदिर के बाद सर्वाधिक श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर ही आ रहे हैं।


उत्तराखंड प्रशासन ने अब भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई निर्णय किये हैं। श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसलिए जिसकी जिस दिन यात्रा तय है उसे उसी दिन यात्रा कराई जा रही है। यदि तय दिन के अलावा कोई आता है तो उसे वापस भेज दिया जाता है। प्रशासन के अनुसार अब तक 8. 24 लोगों ने चार धाम की यात्रा कर ली है।