Skip to main content

SWATI MALIWAL ASSAULT CASE : राज्यसभा सदस्य स्वाति से सीएम हाउस में मारपीट मामला, एसआईटी कर रही मामले की जांच

  • एसआईटी कर रही मामले की जांच
  • शायद कल करे पुलिस पूछताछ

RNE, NATIONAL BUREAU .

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से दिल्ली सीएम हाउस में हुई मारपीट के मामले में पुलिस आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता – पिता से पूछताछ करने उनके आवास पर नहीं आई। मारपीट के इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की तरफ से गठित एसआईटी कर रही है।


इस मामले में कल केजरीवाल ने एक एएनआई को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि पुलिस कल उनके बीमार व बुजुर्ग माता – पिता से पूछताछ करने आयेगी। तब से ये मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की आलोचना भी कर रहे थे।


दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज सुबह से ही अपने घर मे अपने माता पिता के साथ बैठे रहे ताकि पुलिस आये तो बातचीत में उनको तकलीफ न हो। दोनों का स्वास्थ्य खराब चल रहा है। केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी तीनों के साथ बैठी रही। दोपहर में केजरीवाल ने पुलिस की प्रतीक्षा का वीडियो और फोटो एक्स पर शेयर भी किया।


वहीं आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पुलिस के व्यवहार पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि बुजुर्ग माता पिता को परेशान किया जा रहा है। दोपहर तक पुलिस नहीं आयी। अब संभावना जताई जा रही है कि शायद पुलिस केजरीवाल के माता पिता से कल पूछताछ करे।