सीबीएसई ने तीन समूह में विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट के योग्य घोषित किया
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
सीबीएसई की दसवीं व बाहरवीं की कंपार्टमेंट ( पूरक ) परीक्षा 15 जुलाई से आरम्भ होगी। बोर्ड इन दोनों परीक्षाओं का परिणाम पहले ही घोषित कर चुका है।
बाहरवीं की सभी विषयों की पूरक परीक्षा एक ही दिन में होगी।
दसवीं की विषयवार परीक्षाएं एक सप्ताह तक चलेंगी। सीबीएसई ने तीन समूह में विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट के योग्य घोषित किया है। इनमें दसवीं कक्षा में दो विषयों में फेल तथा बाहरवीं के एक या दो विषय मे फेल हैं और उन्हें कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है।