आयोग ने कहा कांग्रेस रक्षा बलों का राजनीतिकरण न करें
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
चुनाव आयोग ने परसों भाजपा व कांग्रेस को कहा था कि वे संविधान व राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़े विषयों को चुनाव प्रचार का आधार न बनायें। इस पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री पी चिदंबरम ने प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व वित्त मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चिदम्बरम ने कहा है कि सरकार की योजनाओं की आलोचना करना विपक्ष के राजनीतिक दलों का अधिकार है। उन्होंने चुनाव आयोग के उस आदेश को गलत बताया जिसमें कांग्रेस को अग्निवीर जैसे मामलों पर टिप्पणी करके रक्षा बलों का राजनीतिकरण न करने को कहा गया था।
कांग्रेस, सपा, राजद नेता अग्निवीर योजना को निशाने पर लाये हुए हैं और कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो इस योजना को रद्द किया जायेगा और सेना में सैनिकों की पूर्ण भर्ती होगी।