Skip to main content

फर्जी मतदान के प्रयास व हिंसा में रोहिणी आचार्य पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

लालू प्रसाद यादव की बेटी और बिहार के सारण से चुनाव लड़ रही रोहिणी आचार्य के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। रोहिणी अपने पिता लालू यादव को किडनी देने के बाद चर्चा में आई थी। इस बार राजद ने उनको लालू की परंपरागत सीट सारण से उम्मीदवार बनाया था।

जहां उनका मुकाबला भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से है। इस सीट को बिहार की हॉट सीट माना जाता है। अपनी बेटी के लिए लालू ने बीमार होने के बाद भी चुनाव प्रचार किया था।

रोहिणी के भाई तेजस्वी यादव भी कई सभाएं करके उनके पक्ष में प्रचार कर चुके हैं। सारण में 20 मई को मतदान हुआ था। 20 मई को फर्जी मतदान के प्रयास व हिंसा में रोहिणी आचार्य पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।