Skip to main content

अंशुमानसिंह भाटी खडूरसाहिब लोकसभा क्षेत्र के पठानकोट पहुंचे, बता रहे भाजपा की नीतियां

RNE, BIKANER .

राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद से यहां के विधायक-मंत्री, सांसद, लोकसभा प्रत्याशी देश के कई हिस्सों में जाकर अपनी-अपनी पार्टियों के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा ने भी अपने विधायकों केा अलग-अलग इलाकों में जिम्मेदारियां दी है।

इसी कड़ी में कोलायत के युवा विधायक अंशुमानसिंह भाटी को पंजाब खडूरसाहिब लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिये भेजा गया है। भाटी शुक्रवार को इस लोकसभा के कपूरथला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और पार्टी की रीति-नीति के साथ ही मोदी सरकार के कामकाज पर कार्यकर्ताओं से बात की। पार्टी के प्रत्याशी मनजीतसिंह मन्ना मियांविड को जिताने की अपील कर रहे हैं।

खडूरसाहिब सीट देशभर में चर्चित :

खडूरसाहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के मंजीतसिंह मन्ना मियांविड, कांग्रेस के कुलबीरसिंह जीरा, आम आदमी की पार्टी के लालजीतसिंह भुल्लर, श्रिोमणि अकाली दल के विरसासिंह वल्टोहा मैदान में हैं।

इन सबके बीच जो चेहरा ध्यान खींच रहा है वह है खालिस्तान समर्थक अमृतपालसिंह जो फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपालसिंह के चुनाव लड़ने से यह सीट देशभर में चर्चा का केन्द्र बनी हुई है। बीकानेर पश्चिम से भाजपा विधायक जेठानंद व्यास भी इसी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं।