KOLAYAT : ग्रामीणों की समस्याओं का अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश
RNE, NEWS KOLAYAT .
उपखंड के खारी चारणान गांव में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में रात्री चौपाल की बैठक आयोजित हुई। जिसमें गांव के प्रमुख समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के परिवाद सुने तथा संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम राजेन्द्र कुमार को बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण पेयजल किल्लत गांव की प्रमुख समस्या है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा काफी कम पानी की आपूर्ति होती है जिससे ग्रामीणों को मजबूरन टैंकर से पानी की आपूर्ति करवाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में उनकी कमाई का मोटा हिस्सा पानी खरीद में लग जाता है। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत घरों में पानी के कनेक्शन तक नहीं हुए, जबकि विभाग के ठेकेदार काम को पुरा बता रहे है।
इस संबंध में एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने बैठक में मौजूद पीएचईडी विभाग के अधिकारी को कहा कि पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए योजना बनाएं। जिससे गर्मी में ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिए परेशान ना होना पड़े। साथ ही जलजीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत कनेक्शन करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने गंगापुरा से आपूर्ति हो रही बिजली के स्थान पर गजनेर 220 केवी से गांव के विद्युतीकरण को जोड़ाने की बात कही। इस पर डिस्कॉम एईएन ने कहा कि इसका प्रस्ताव पूर्व में उच्चाधिकारियों को भेजा हुआ है।
जल्द ही इस संबंध में कार्रवाही की जाएगी। गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सको के पद रिक्त होने से हो रही परेशानी को देखते हुए एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने सप्ताह में दो दिन के लिए अन्य चिकित्सक की अस्थाई नियुक्ति करने के निर्देश बीसीएमओ को देते हुए गर्मी में लू से बचाव के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही। बैठक में राजस्व तहसीलदार पूनम कंवर, विकास अधिकारी वीरपाल सिंह सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।