Skip to main content

हैदराबाद ने कल राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराया

  •  26 मई को ख़िताबी मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

आईपीएल 2024 का फाइनल रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा। हैदराबाद पिछली सीजन में सबसे नीचे 10 वें स्थान पर रहा था और इस बार फाइनल में पहुंच गया है।

हैदराबाद ने कल चेन्नई में खेले गये मैच में राजस्थान रॉयल्स को हरा फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रन से शिकस्त दी। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 9 विकेट खोकर 175 रन बनाये। जवाब में राजस्थान 7 विकेट पर केवल 139 रन ही बना सकी। हैदराबाद के स्पिनर शाहबाज अहमद ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिये। उन्होंने 18 रन भी बनाये थे। उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2016 की चेम्पियन हैदराबाद आखिरी बार 2018 में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के खिलाफ क्वालीफायर 1 मुकाबले में हैदराबाद को हार झेलनी पड़ी थी।