झुलसाने वाली लू : 49 पर पहुंचा पारा, लू के थपेड़ों ने झुलसाया
- तेज हवा के साथ आई गर्द भी गर्मी का मिजाज कम नहीं कर पाई
आरएनई, बीकानेर।
लगता है गर्मी आज अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। सूरज आग बबूला है। धरती तप रही है और तेज हवा के झोंके लू बनकर राहगीरों को झुलसा रहे हैं। जयपुर मौसम विभाग की वेबसाइट के करंट वेदर विंडो ही देखें तो 12ः30 बजे तक बीकानेर में तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि दो बजे बाद चली झुलसाने वाली तेज हवा के साथ चली धूल ने इसे थोड़ा कम किया लेकिन फिर भी 48 डिग्री से ऊपर ही रहा।
सड़कों पर सूरज कर्फ्यू:
झुलसाने वाली गर्मी के तीखे तेवरों ने मानो बीकानेर मंे ‘सूरज का कर्फ्यू’ घोषित कर दिया। सड़कों पर आवाजाही नहीं के बराबर हो गई। तपन से बने सन्नाटे में लपटें बनी हवाओं ने आग में घी का काम किया। हवा की रफ्तार इतनी तेज कि ‘सांय-सांय’ आवाज के साथ ही पर्दे, बैनर और छोटे होर्डिंग तक उड़ते दिखे।
जहा छांव, वहीं बसेरा:
गर्मी के इन तेवरों ने उन लोगों की हालत खराब दी जिनका खुले स्थानों पर रहना मजबूरी था। मसलन, जगह-जगह बने छोटे बस स्टैंड, पीबीएम हॉस्पिटल परिसर, रेलवे स्टेशन आदि। जहां थोड़ी छांव दिखी वहीं सुस्ताने लगे। सार्वजनिक तौर पर रखे गए पानी के कैंपर और प्याऊ पर दिन पर प्यासे राहगीरों की कतार दिखी।
ज्योतिषीय मान्यता के मुताबिक अभी नौतपा चल रहा है और रविवार को नौ में से दूसरा दिन है। ऐसे में बीकनेर में शनिवार को पहला दिन जहां 47.2 डिग्री सेल्सियस तक तपा वहीं दूसरे दिन पारे ने 49 का आंकड़ा छू लिया।