विरोध का असर : शीतलागेट-धरणीधर क्षेत्र में हाथोंहाथ लगे दो ट्रांसफार्मर
- विधायक जेठानंद के खिलाफ प्रदर्शन से हरकत में प्रशासन
- बीकेईएसएलकर्मियों ने 49 डिग्री सेल्सियस में दिनभर सड़क पर किया काम
- शीतलागेट के बाहर 350, धरणीधर के पास 100 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगा
RNE Bikaner.
झुलसाती गर्मी में बत्ती गुल होने से नाराज लोगों का गुस्सा जब बिजली कंपनी के साथ ही स्थानीय विधायक के खिलाफ भी फूटा तो आनन-फानन में पूरा प्रशासन हालात संभालने जुट गया और देखते ही देखते ही पूरी ताकत झोंककर एक ही दिन में दो नये ट्रांसफार्मर मंजूर कर लगवा दिये।
मामला बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शीतलागेट इलाके का है। जब बीकानेर में तापमान 47 से 49 डिग्री सेल्सियस के बीच झूल रहा है उस स्थिति में जब बार-बार बत्ती गुल हुई तो शीतलागेट क्षेत्र के निवासी सड़क पर उतर आये। कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय विधायक को भी फोन किये। आक्रोशित लोगों का आरोप था कि विधायक ने फोन पर रिस्पांस नहीं दिया। ऐसे में टायर जलाकर सड़क पर नारेबाजी शुरू कर दी।
रास्ता जाम हुआ और कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने पंजाब के खडूरी साहिब लोकसभा क्षेत्र गए एमएलए जेठानंद व्यास को जब हालात बिगड़ने का पता लगा तो उन्होंने भी अधिकारियों को निर्देश दिया, तुरंत समाधान हो।
आखिरकार रविवार को जब दोपहर में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू रहा था उस वक्त भी बीच सड़क पर बैठकर काम करते हुए बीकेईएसएल की टीम ने इस इलाके में दो ट्रांसफार्मर लगाये।
विधायक व्यास के मुताबिक शीतलागेट क्षेत्र में 350 केवी और धरणीधर मंदिर क्षेत्र में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। आक्रोशित लोगों को समझाने और ट्रांसफार्मर लगवाने के दौरान पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी, जयंत भादानी, गोपाल आचार्य, रामकिशन देवड़ा, मनोज कुमार, एईएन परवेज, विकास, नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।