Rajasthan Budget : आम जन 15 जून तक बता सकेंगे, उन्हें बजट में क्या चाहिए
भजनलाल सरकार जनता से पूछ रही-बताओ क्या चाहिये !
RNE Network, Jaipur.
राजस्थान सरकार इस बार राज्य के बजट में जनता की ईच्छाओं को भी शामिल करेगी। इसके लिए सरकार ने आम जनता से सुझाव मांगे हैं कि वो बताएं, उन्हें बजट में क्या चाहिए।
चुनाव आचार संहिता की तारीख नजदीक आने के साथ ही वित्त विभाग ने राज्य के बजट के लिए तैयारियां आरम्भ कर दी है। इसके तहत आम जन व विभिन्न संगठनों से 15 जून तक सुझाव देने को भी कहा गया है।
वित्त विभाग ने अपील की है कि वे सरकार को अपनी आवश्यकतओं, बजट संबंधी सुझाव और आपत्तियों के बारे में बतायें। ताकि उनको बजट 2024-25 में शामिल किया जा सके। वित्त विभाग के अनुसार प्रदेशवासी अपने सुझाव विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर दर्ज करा सकते हैं। विभाग ने इसके लिए 15 जून तक की तारीख तय की है।