Skip to main content

BIKANER : एसडीएम ने हीटवेव को देखते हुए जारी किए निर्देश

RNE, KOLAYAT(BIKANER) .

उपखंड क्षेत्र की खदानो, सोलर प्लांट, सिरेमिक फैक्ट्री, ईंट भट्टा तथा सार्वजनिक स्थानों पर काम करने वाले मजदूर दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक आराम करेंगे। हीटवेव को देखते हुए उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने उक्त आदेश सभी खदान संचालक, सोलर प्लांट कंपनी, सिरेमिक फैक्ट्रीर्, इंट भट्टा संचालक को जारी किए है।


एसडीएम राजेन्द्र कुमार के अनुसार वर्तमान में नौतपा में राजस्थान झूलस रहा है साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक लू-तापघात बने रहने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में मजदूरो व आमजन को इससे बचाने के लिए उक्त आदेश जारी किया गया है।

साथ ही मजदूरो के काम करने के स्थान पर छाया व पानी की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किए गए है। जिससे मजदूरो को गर्मी व प्यास से परेशान ना होना पड़े। एसडीएम ने आमजन को हीटवेव से बचाव हेतु कम से कम यात्रा करने, यात्रा के दौरान पेयजल की व्यवस्था साथ रखने, ओआरएस का नियमित उपयोग करने, बासी खाने का उपयोग नहीं करने, जानवरो व पशु पक्षियों के लिए घरो के आस-पास पानी की व्यवस्था बनाएं रखने आदि की की सलाह दी है।