Skip to main content

Rajasthan : पेयजल संकट पर सरकार ठोस उपाय करने के बजाए भगवान भरोसे दिख रही

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

भीषण गर्मी के कारण प्रदेश में बिजली और पानी का भी संकट बना हुआ है। अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है तो पानी के लिए भी राज्य में त्राहि त्राहि मची हुई है।

प्रदेश में गहराते पेयजल संकट पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि वे कोई बालाजी नहीं है, जो फूंक मार दे और पानी आ जाये। सोमवार को जलदाय अभियंताओं के साथ बैठक के बाद पीसी में पत्रकारों से उन्होंने यह बात कही।

मंत्री ने कहा कि यह बात वे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले वर्ष बारिश कम हुई अब बांधों में महज 35 प्रतिशत ही पानी रह गया है। यही हाल बीसलपुर का भी है। मेरी तो भगवान से प्रार्थना है कि मानसून ऐसा आये कि बांध भर जाये। नहीं तो हो सकता है कई जगह ट्रेन से पानी पहुंचाना पड़े।