Skip to main content

Kolayat : ससुराल आया हरियाणा का युवक कपिल सरोवर में डूबा, मौत

  • तैराक रमण शर्मा ने निकाला शव

RNE NEWS KOLAYAT .

कोलायत के कपिल सरोवर में डूबे युवक का शव लगभग पांच घंटे बाद मिला। एसडीआरएफ़ की टीम हालांकि घंटों तलाश करती रही लेकिन आखिरकार तैराक रमण शर्मा को घर से बुलाया और उन्होंने शव निकाला।

मामला यह है :

कोलायत के मुख्य घाट पर स्नान के दौरान पांव फिसलने से मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई। डूबने वाले युवक की शिनाख्त हरियाणा के सिरसा जिले निवासी जसवंत बावरी (26) के रूप में की गई।

ससुराल आया था, नहाने उतरा, डूबा :

कोलायत एसआई लखवीर सिंह के अनुसार दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि कपिल सरोवर के मुख्य घाट पर युवक डूब गया है। जानकारी के अनुसार कोलायत में जसवंत का ससुराल है। गर्मी को देखते हुए युवक कपिल सरोवर में स्नान करने के लिए आया। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि पांव फिसलने से युवक सरोवर में डूब गया। युवक को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने लगभग चार घंटे से सरोवर में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर राजस्व तहसीलदार पूनम कंवर भी मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। आखिरकार तैराक रमण शर्मा को बुलाया और उन्होंने शव निकाला।

एसडीआरएफ यूं करती है काम :

ग्रामीणों का कहना है कि एसडीआरएफ टीम कपिल सरोवर में लोगो की जान बचाने के लिए तो है लेकिन मॉनिटरिंग जयपुर से होती है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कंट्रोल रूम से टीम के पास मैसेज नहीं आता टीम सरोवर में डूबने वाले को निकालने नहीं जाती है। ग्रामीणों ने व्यवस्था में बदलाव करने की मांग की है।