शिविर में पशुओं का किया निशुल्क इलाज, हीटवेव से बचाव के उपाय बताए
आरएनई, बीकानेर।
पशुपालन विभाग एवं खिदरत रिलायबल एनर्जी के संयुक्त तत्वावधान में कोलायत के रणधीसर गांव में दो दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर का शुभारंभ पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.पी जोशी ने किया। शिविर में करीब 110 पशुपालकों को दवाईयां वितरित की गई। लगभग 300 गायों और 900 भेड़-बकरियों का इलाज किया गया। आवारा गौवंश का भी मौके पर इलाज किया गया।
इस दौरान संयुक्त निदेशक ने पशुओं को हीटवेव से बचाव के उपाय पशुपालकों के साथ साझा किए। शिविर प्रभारी डॉ. राजेश स्वामी व डॉ. मुकेश गहलोत ने बताया कि शिविर में पशुपालकों को पशुओं के पेट में कीड़े, दस्त, बुखार जैसी विभिन्न बीमारियों के लिए निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
प्लांट हेड अमित सोनी, सहयोगी सतीश चतुर्वेदी, प्रसून मिश्रा, पशुपालन विभाग से डॉ. प्रिया कल्ला, डॉ. हितेश बागड़ी व पशुधन सहायक बलराम, सुधीर, राकेश, महिपाल, रजत कुमार व बबलू शर्मा ने व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया।