पीएम मोदी के ध्यान को कांग्रेस ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के गुरुवार शाम से कन्याकुमारी में शुरू होने वाले मौन व्रत को लेकर निर्वाचन आयोग के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस ने चैनलों व प्रिंट मीडिया के जरिये इसके प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में रणदीप सिंह सुरजेवाला, अभिषेक मनु सिंघवी और नासिर हुसैन शामिल थे। बाद में सिंघवी ने कहा कि मतदान से पहले साइलेंट पीरियड में कोई भी नेता प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार नहीं कर सकता। पीएम मोदी को 1 जून की शाम को मौन व्रत शुरू करना चाहिए। यदि वह ऐसा नहीं करते तो यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा।