Skip to main content

बेतहाशा दाम बढ़ने के बाद भी सोने और चांदी का आयात बढ़ा है, ये चकित करने वाली बात है

आरएनई, बीकानेर

पिछले तीन माह से सोने व चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है और ये दोनों ही चीजें आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर चली गई है। मगर आश्चर्यजनक सत्य ये भी है कि बेतहाशा दाम बढ़ने के बाद भी सोने और चांदी का आयात बढ़ा है, ये चकित करने वाली बात है।

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी 11 साल के उच्चतम स्तर 8.8 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के बाद भी 2024 के शुरुआती 4 महीनें में 4172 टन चांदी का आयात हुआ है। जो पूरे वर्ष 2023 के आयात से 455 टन ज्यादा है।

मई में चांदी की कीमतें 15500 रुपये बढ़कर 96000 के पार निकल गई है। 2024 में चांदी 28 प्रतिशत महंगी हुई है। जानकारों के अनुसार चांदी जल्द ही एक लाख रुपये प्रति किलो को पार कर जायेगी। माना जा रहा है कि अब लोगों ने चांदी में भी इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है।