चैम्पियंस लीग फुटबॉल के फाइनल मुक़ाबले में बोरूसिया डोर्टमुंड को 2-0 से हराया
अंकित आचार्य
RNE,NETWORK
स्पेन के सुप्रसिद्ध फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने कल देर रात यूएफ़ा चैम्पियंस लीग फुटबॉल के फाइनल मुक़ाबले में जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोरूसिया डोर्टमुंड को 2-0 से हराते हुवे पन्द्रहवीं बार इस ख़िताब को जीत कर अपने रिकॉर्ड को और विशालकाय बना दिया। रियल मैड्रिड की और से डैनी कारवायल और विनिशियस जूनियर ने सेकंड हाफ में दो गोल दागते हुवे अपनी टीम को जीत दिलाई।
यूरोपियन क्लब फुटबॉल में सबसे बड़े माने जाने वाले यूएफ़ा चैम्पियंस लीग में यूरोप के अलग अलग देशों की फुटबाल लीग की टीमें हिस्सा लेती हैं। ये लीग लगभग पूरे साल चलती है। 32 टीम वाले इस लीग में ग्रुप स्टेज, राउंड ऑफ़ सिक्सटीन, क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और अंत में फाइनल मैच खेला जाता है। ग़ौरतलब है कि अगले सीजन से इस लीग का फॉर्मेट बदलने वाला है।
पिछले साल की विजेता और इस साल की सबसे बड़ी दावेदार माने जाने वाली मैनचेस्टर सिटी को सेमी फाइनल में हराने वाली रियल मैड्रिड को डोर्टमुण्ड ने पहले हाफ़ में काफ़ी बड़ी टक्कर दी। मगर रियल मैड्रिड ने अनुभव का इस्तमाल करते हुवे दूसरे हाफ़ की शुरुआत काफ़ी ज़ोरदार की और डोर्टमुण्ड की रक्षा में हुई चूक का फ़ायदा उठाते हुवे दो गोल दाग डाले। डोर्टमुण्ड के खिलाड़ियो के पास मैड्रिड के इस प्रहार को कोई जवाब ना मिला और अंत में रियल ने 2-0 से ये मुक़ाबला जीत लिया।
क्लब के लिए ब्राज़ीलियन विनिशियस जूनियर और इंग्लैंड के ज्यूड बेलिंघम ने पूरी लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं टोनी क्रूस ने रियल के लिए कल रात अपना आख़िरी मैच खेल एक जीत के साथ अपने रियल मैड्रिड के करियर को विराम दिया।