RPSC : परीक्षाओं में प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना
RNE, STATE BUREAU .
बेरोजगारों के लिए अब राज्य में रोजगार के अवसर खुलने वाले हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 31 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है।
आगामी 22 जून से 10 जनवरी 2025 तक 31 भर्ती और पात्रता परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। इन परीक्षाओं में प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इन 31 भर्ती परीक्षाओं में से 23 का आयोजन ओएमआर शीट और कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट ( सीबीटी ) पैटर्न पर कराया जायेगा। जबकि 9 भर्ती परीक्षाएं स्किल व सामान्य पैटर्न पर आयोजित होगी। इन सबके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने तैयारियां आरम्भ कर दी है।