Skip to main content

LOKSABHA ELECTIONS 2024 : 3 कांगेस के, एक-एक भाजपा व माकपा का

  • 3 कांगेस के, एक – एक भाजपा व माकपा का
  • 5 महीने पहले की हार को जीत में बदल लिया
  • दो भाजपा नेता इस चुनाव में भी हारे

RNE, POLITICAL DESK .

राज्य से इस बार 5 ऐसे नेता सांसद बने हैं जो विधानसभा का चुनाव हार चुके थे। 5 महीनें में ही इन लोगों ने छोटे से बड़े चुनाव क्षेत्र में अपनी हार को जीत में तब्दील कर लिया। जबकि दो भाजपा नेता ऐसे भी हैं जो विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव भी हार गये।

इन नेताओं में तीन कांग्रेस के व एक – एक भाजपा व माकपा का नेता है। जिनको हार मिली फिर भी पार्टी ने उन पर भरोसा किया और लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतार दिया। पार्टी की उम्मीद पर ये नेता खरा भी उतरे। दो नेता खरे नहीं उतर पाये।

विधानसभा चुनाव हारे जो प्रत्याशी अब लोकसभा के लिए चुने गये हैं उनमें भरतपुर से जीती संजना जाटव शामिल है। विधानसभा चुनाव के समय उनको कठूमर से हार मिली थी। भजनलाल जाटव करौली धौलपुर से सांसद चुने गए हैं , विधानसभा के समय वे वैर से हार गये थे। उम्मेदाराम बेनीवाल बाड़मेर से सांसद चुने गए हैं जो विस चुनाव रालोपा के टिकट पर बायतु से हार गये थे।

भागीरथ चौधरी अजमेर से फिर सांसद चुने गए जो विस चुनाव किशनगढ़ से हार गये थे। सीकर से इंडिया गठबन्धन के माकपा के अमराराम सांसद बने हैं जो विस चुनाव माकपा के टिकट पर दांतारामगढ़ से हार गये थे। भाजपा ने झुंझनु से विधायक का चुनाव हारे शुभकरण चौधरी को व नागौर से विस चुनाव हारी ज्योति मिर्धा को लोकसभा में भी खड़ा किया, मगर दोनों ही हार गये।