Skip to main content

क्रिसिल की गुरुवार को जारी “रोटी राइस रेट” रिपोर्ट में यह बात कही गई

  •  मांसाहारी थाली की कीमत 7 फीसदी घटी
  •  सब्जियों के दाम में बड़ी बढ़ोतरी हुई

आरएनई, नेशनल ब्यूरो। 

पिछले एक साल में महंगाई की मार शाकाहारी भोजन की थाली पर सर्वाधिक पड़ी है। वो महंगी हो गई है मगर मांसाहारी थाली की कीमत कम हुई है। सब्जियों के कारण शाकाहारी थाली के दाम बढ़े हैं।

पिछले एक साल में शाकाहारी थाली की कीमत में 9 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है जबकि मांसाहारी थाली की कीमत में 7 प्रतिशत की कमी आयी है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रोटी, चावल रेट रिपोर्ट के अनुसार मई में घर पर एक शाकाहारी थाली की लागत 27.8 रुपये थी, जो पिछले साल मई में 25.5 रुपये थी। मांसाहारी थाली की लागत घटकर 55.9 रुपये रही जो पिछले साल मई में 59.9 रुपये थी।

हालांकि अप्रैल के मुकाबले मई में शाकाहारी थाली 1.5 प्रतिशत महंगी हुई है और मांसाहारी थाली 1 प्रतिशत सस्ती हुई है। शाकाहारी थाली में रोटी, प्याज – टमाटर – आलू की सब्जी, चावल, दाल, दही और सलाद शामिल होता है। वहीं मांसाहारी थाली में वेज थाली के समान ही चीजें होती है, बस दाल को चिकन से बदल दिया जाता है।

इनकी कीमतें बढ़ी, थाली महंगी हुई

  • आलू – 41 प्रतिशत
  • प्याज – 43 प्रतिशत
  • टमाटर – 43 प्रतिशत
  • चावल – 13 प्रतिशत
  • दाल – 21 प्रतिशत