Skip to main content

महाराष्ट्र में उथल पुथल के आसार

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत लोकसभा चुनाव परिणाम के आते ही मिलने शुरू हो गये है। पहला झटका अजीत पंवार की एनसीपी को लगा है। एनसीपी के कई नेताओं में इन चुनाव परिणामों से बेचैनी है।

कल अजीत पंवार ने अपने गुट की बड़ी बैठक बुलाई थी मगर उसमें 5 विधायक नहीं आये। इसको लेकर राजनीतिक हलचल है। एनसीपी के संस्थापक शरद पंवार की अगुवाई वाली पार्टी ने राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से 8 सीटें उन्होंने जीत ली। अजीत पंवार की एनसीपी ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा और केवल 1 सीट जीत सकी।

खुद अजीत पंवार की पत्नी भी शरद की बेटी सुप्रिया सुले से हार गई। जनता ने शरद की एनसीपी को ही असली माना, ये चुनाव परिणाम साबित करते हैं। जबकि वे नये चुनाव चिन्ह पर लड़े थे और अजीत के पास मूल एनसीपी का चुनाव चिन्ह था। इन निर्णयों के बाद अजीत गुट में खलबली है और कई नेता शरद पंवार के संपर्क में है।