विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, अंतिम तिथि 19 जून तय की गई
- आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून रहेगी
- प्रथम सूची का प्रकाशन 26 जून को होगा
- शिक्षण कार्य 1 जुलाई से
आरएनई, बीकानेर
आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा ने शिक्षा सत्र 2024 – 25 के लिए स्नातक पार्ट प्रथम ( सेमेस्टर 1 ) के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया। विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
संयुक्त निदेशक अकादमिक प्रो बिजय सिंह जाट ने बताया कि प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जून से आरम्भ होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून तय की गई है। महाविद्यालय ऑनलाइन आवेदन को सत्यापित करने का काम 22 जून को ऑनलाइन करेंगे। अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 24 जून को किया जायेगा।
27 जून तक अभ्यर्थियों को महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन व ईमित्र पर शुल्क जमा कराना होगा। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 28 जून को किया जायेगा। 29 जून को प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन होगा। शिक्षण कार्य 1 जुलाई को आरम्भ हो जायेगा।