Skip to main content

विद्यार्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

प्रदेश में एआईसीटीई की ओर से मान्यता प्राप्त एमबीएम विश्वविद्यालय सहित करीब 115 सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों की इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर में प्रवेश प्रक्रिया संस्थान स्तर पर शुरू हो चुकी है।

राजस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया ( रीप 2024 ) का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स गवर्नेस केंद्र जयपुर की ओर से किया जायेगा। प्रदेश में करीब 41 हजार बीटेक की सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। फिलहाल सभी संस्थानों से सीट मैट्रिक्स मांगी है। छात्र छात्राएं 27 जून से रीप के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर पायेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है।