कहा मैं सिर्फ त्रिशूर के सांसद के रूप में काम करूंगा,अभी कोई राजनीतिक जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में एनडीए सरकार को गठित हुए अभी 24 घन्टे भी नहीं हुए हैं और कई समस्याएं सामने आनी शुरू हो गई है। टीडीपी ने सरकार बनते ही अपनी पुरानी मांग का राग अलापना शुरू कर दिया कि उनको लोकसभा अध्यक्ष का पद दिया जाये।
वहीं भाजपा के एक सांसद जिन्होंने कल राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली उन्होंने आज मंत्री पद छोड़ने की ईच्छा सार्वजनिक रूप से व्यक्त की है। ये हैं भाजपा सांसद व राज्यमंत्री सुरेश गोपी। जो प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता भी है और उन्होंने केरल जैसे राज्य में भाजपा को पहली जीत दिलवाई है। वे केरल की त्रिश्शूर सीट से चुनाव जीते थे।
उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में मंत्री पद छोड़ने की ईच्छा जताई और कहा कि उनको अभी अपनी कई फिल्में पूरी करनी है। वे सांसद के रूप में अपने क्षेत्र की सेवा करते रहना चाहते हैं। उनसे जब पूछा गया कि ये पहले से पता था तो फिर मंत्री पद की शपथ क्यों ली। इस पर उन्होंने कहा कि मैने नेताओं से कहा था, उनका कहना था कि ये सब बाद में देखेंगे।