एडीएम ने सीएमएचओ को त्वरित प्रभाव से वैकलिपक व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये
RNE, BIKANER .
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दुलीचंद मीना ने रविवार को कतरियासर में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई की। ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या पर एडीएम प्रशासन ने सहायक अभियंता पीएचईडी को तुरंत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने कतरियासर स्थित राजकीय प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक लगाने तथा पशु पालन विभाग के सब सेंटर में पशु धन सहायक लगाने की मांग की। एडीएम ने सीएमएचओ को त्वरित प्रभाव से वैकलिपक व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये।
मीना ने लोक देवता संत श्री जसनाथ जी पेनोरमा निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का अवलोकन किया तथा इस संबध में मंदिर प्रशासन एवं श्रद्धालुओं से चर्चा की । डॉ मीना ने श्रीमाता कालल्दे मन्दिर में दर्शन कर मंदिर परिसर में बन रहे विश्राम गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।