Skip to main content

NOKHA : मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में उर्तीण कर चुके कैडेट्स के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजन

RNE, NOKHA (BIKANER) .

मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय, नोखा के प्राचार्य प्रो० सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि दिनांक 13.06.2024 को महाविद्यालय की एनसीसी युनिट में इस वर्ष बी व सी सेर्टिफिकेट उर्तीण कर चुके कैडेट्स के लिए उनके प्रमाण पत्र वितरण हेतु समारोह का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे 7 वीं राजस्थान बटालियन के सीओ कर्नल जॉनी थॉम्स। कार्यक्रम के प्रारम्भ में एस०सी०सी० प्रभारी लेफ्टिनेंट (डॉ०) रणवीर सिंह ने सभी कैडेट्स और बटालियन से पधारे हुए सीओ कर्नल जॉनी थॉम्स व ट्रेनिंग इन्चार्ज राजेश सिंह का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूप रेखा रखी। तथा अपने हाथों से प्राचार्य महोदय व लेफ्टिनेंट (डॉ०) रणवीर सिंह के साथ मिल कर कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरण किये।

तत्पश्चात् सीओ कर्नल जॉनी थॉम्स व प्राचार्य प्रो० सत्यनारायण राजपुरोहित के द्वारा लेफ्टिनेंट (डॉ०) रणवीर सिंह के साथ मिल कर कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरण किये गये। कैडेट्स को बी व सी सेर्टिफिकेट वितरित के पश्चात् बी व सी सेर्टिफिकेट परीक्षा में ए ग्रेड हासिल करने वाले कैडेट्स को सीओ कर्नल जॉनी थॉम्स ने बधाईयाँ दी। कर्नल जॉनी थॉम्स ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स की हौसला अपजाई करते हुए बताया कि ये कैडेट्स सैना व पुलिस में उच्चतम पदों पर बड़ी आसानी से पहुंच सकते है।

प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात् इस वर्ष के सीनियर कैडेट्स में से कैडेट्स का सलैक्सन कर समारोहपूर्वक उन्हें रैक वितरित की गई। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य प्रो० सत्यनारायण राजपुरोहित ने 7 वीं राजस्थान बटालियन के सीओ कर्नल जॉनी थॉम्स व अन्य सभी का कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद दिया ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ० मुकेश शर्मा, डॉ० रामकिसन चौधरी, सुभाष बिश्नोई, सुमित्रा देवल, नरेन्द्र बैरवा, दीपा भाटी, सुरेश कुमार स्वामी, बी.एल. पारीक, संतोष कुमार दैया, राजनारायण, द्रोपदी जांगीड़ सुखराम आदि उपस्थित रहे।