Skip to main content

नरसी कुलरिया ने चिकित्सा मंत्री से मूलवास-सीलवा स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की

RNE, NOKHA (BIKANER) .

संत दुलाराम कुलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोनित कर आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग समाजसेवी नरसी कुलरिया ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह से मुलाक़ात की।

कुलरिया ने चिकित्सा मंत्री को बताया कि नोखा तहसील के मूलवास-सीलवा क्षेत्र में बड़ा चिकित्सालय नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मूलवास-सीलवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से आसपास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। चिकित्सा मंत्री ने आश्वासन दिया कि संत दुलाराम कुलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश गुप्ता से बीकानेर जिले की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूलवास-सीलवा के प्रभारी डॉक्टर लेख राम, डॉक्टर मोहनलाल सुथार भी उपस्थित थे।

ज्ञात रहे यह अस्पताल अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित मूलभूत सुविधाओं युक्त,इको फ्रेंडली भवन का निर्माण जगदीश कुलरिया के निर्देशन में नरसी इंटीरियर इंफ़्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। जिसमें चिकित्सकों व स्टाफ के लिए आवासीय क्वार्टर का निर्माण करवाया गया है।

ऑपरेशन थिएटर, महिला पुरुष वार्ड, डॉक्टर चैंबर, लेबर रूम, बच्चों का वार्ड,लैब, एक्स-रे रूम,दवा वितरण केंद्र, का निर्माण करवाया गया है, इसके साथ -साथ अस्पताल परिसर में गार्डन व खेल मैदान भी बनाया गया है। अस्पताल का उद्घाटन जल्दी किया जाएगा।