Skip to main content

19 जून से सुपर 8 मुकाबलों का दिखेगा जलवा

  • फ्लोरिडा में रखे गए चार ग्रुप मुकाबलों में से 1 ही खेला गया, 3 मैच चढ़े बारिश की भेंट

RNE,SPORTS DESK

टी-20 वर्ल्डकप -2024 को जीतने का ख्वाब लेकर आई 20 टीमों में से अब आठ टीमें शेष रह गई है और ये 19 जून से 25 जून तक सुपर 8 मुकाबलों में अपना दमखम दिखाएंगी। इस वर्ल्डकप में काफी परिणाम बारिश से भी प्रभावित रहें जो कि आईसीसी के लिए सोचने का विषय जरूर रहेगा।

सुपर 8 मुकाबलों में 2 ग्रुप में टीमें रखी गई है। भारत के मुकाबले-

  • 1.अफगानिस्तान के विरुद्ध बारबडोस में
  • 20 जून को भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे।

अफगानिस्तान के बल्लेबाज गुरबाज और इब्राहिम जादरान जबरदस्त फॉर्म में है वहीं गेंदबाज फारूकी टूर्नामेंट अभी तक सबसे ज्यादा 12 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में भारत अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नही करेगा।

  • 2.बांग्लादेश के विरुद्ध 22 जून को एंटीगुआ में
  • 3.आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 24 जून को सेंट लूसिया में

आस्ट्रेलिया इस मुकाबले से पहले इस ग्राउंड पर ग्रुप मुकाबलों में स्कॉटलैंड के विरूद्ध 180 रन सफलतापूर्वक चेस कर चुका है और भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार इस ग्राउंड पर खेलेगा। दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज, यूएसए, इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका की टीमें आपस में भिड़ेंगी।

27 जून को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले त्रिनिदाद व गुयाना में तथा 29 जून को बारबडोस में ख़िताबी मुकाबला खेला जाएगा।