Skip to main content

संभवतया नोहर निवासी : पीली टीशर्ट, हाथ पर नाम “ओम राजस्थानी”, शव मोर्चरी में

  • 72 घंटे में परिजन नहीं मिले अज्ञात मान होगा अंतिम संस्कार

RNE Bikaner.

बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में एक शख्स ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि हॉस्पिटल तक पहुंचने से लेकर ईलाज के दौरान लगातार उसके परिजनों के बारे में पता लगाने की कोशिश हुई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में मौत के बाद एक बार फिर परिजनों की तलाश शुरू हो चुकी है ताकि अंतिम संस्कार अपनों के हाथों हो सके।

दरअसल 10 जून को इस युवक को पीबीएम मेडिसिन आपातकालीन विभाग से ‘एच’ वार्ड में भर्ती किया गया था। वह साफ़ बोल नहीं पा रहा था। जितनी टूटी-फूटी बात समझ में आई उसके मुताबिक युवक का नाम ओमप्रकाश और पिता का नाम पुरखाराम व घर नोहर में हो सकता है। युवक ने पीले रंग की टी शर्ट पहनी हुईं है तथा हाथ पर “ओम राजस्थानी” नाम का टैटू बना हुवा है।

युवक का पार्थिव शरीर पी बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुवा है। परिजनों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के अंतिम संस्कार हेतु नियमानुसार परिजनों का इंतजार किया जाना है। परिजन नहीं मिलने पर 72 घण्टे बाद अंतिम संस्कार किया जाना है।
अधिक जानकारी के लिए सदर थाना व पीबीएम पुलिस चौकी, बीकानेर से संपर्क किया जा सकता है।