वरिष्ठ मंत्रियों ने संसद के लिए रणनीति भी बनाई
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
नई लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से आरम्भ हो रहा है और इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होनी है। अभिभाषण को तैयार करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों की बैठकें आरम्भ हो गई है।
कल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर लंबी बैठक हुई जिसमें भाजपा के अलावा सहयोगी दलों के मंत्री भी शामिल हुए। इस बैठक में संसद सत्र की तैयारियों व राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़े मुद्धों पर मंथन हुआ।
इस मैराथन बैठक में सिंह के अलावा भाजपा अध्यक्ष, जे पी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव के साथ सहयोगी दलों से चिराग पासवान, लल्लन सिंह भी शामिल हुए।