Skip to main content

अयोध्या राम मंदिर मे यह तीसरी घटना जिसमें ड्यूटी पर मौजूद जवानों को गोली लगी, इनमें से दो की मौत

  • राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान के ललाट पर गोली लगी, मौत
  • सीएम योगी की ओर से गठित एसएसएफ में नियुक्त था मृतक जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा
  • आईजी, एसएसपी सहित अधिकारियों ने मौका देखा

RNE, NETWORK .

अयोध्या के राम मंदिर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मंदिर की सुरक्षा मंे तैनात एक जवान के ललाट पर गोली लगी है। साथी जवान उसे लेकर हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया है। आईजी, एसएसी सहित पुलिस के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

कब, कैसे, कहां हुई घटना :

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राम मंदिर परिसर में तैनात स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा के ललाट पर बुधवार सुबह गोली लग गई। वह राम मंदिर परिसर में कोटेश्वर मंदिर के सामने बन रहे वीआईपी गेट पर सुरक्षा में तैनात था। गोली लगते ही साथी जवान उसे हॉस्पिटल लेकर गये। ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। साथियों का कहना है, जिस वक्त जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा को गोली लगी उस वक्त वह मोबाइल देख रहा था। पुलिस की फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है वहीं पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या है, दुर्घटना या कुछ और मामला है।

पुलिस अधिकारी पहुंचे :

घटना की जानकारी मिलते ही आईजी, एसएसपी सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम इस बात की जांच कर रही है गोली उसके ठीक सामने से ललाट में कैसे लगी! ऐसे में पुलिस का कहना है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बातें स्पष्ट हो पाएगी। यह बताया जा रहा है कि मृतक जवान 2019 बैच का था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। पांच भाइयों में वह चौथे नंबर था और आंबेडकर नगर के कजपुरा गांव का निवासी था। उसे मंदिर की सुरक्षा के लिए बनाई गई एसएसएफ में नियुक्त किया गया था।

इसी मंदिर परिसर में पहले भी हो चुकी ऐसी दो घटनाएं :

  • मार्च में इसी मंदिर परिसर में कमांडो रामप्रताप के सीने में गोली आर-पार हो गई। बताया गया कि वह एक-47 साफ कर रहा था। हालांकि इलाज के बाद जान बच गई।
  • अगस्त 2023 में पीएसी जवान कुलदीप त्रिपाठी को गोली लगी। जांच में पता चला कि खुद उसी के सर्विस रिवाल्वर से गोली लगी। त्रिपाठी की मौत हो गई।
  • अब 19 जून 2024 यानी आज फिर एक जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा के माथे पर गोली लगी और उसकी भी मौत हो गई।