पूर्व पार्षद का आरोप : पब्लिक पार्क के फुटपाथ को स्टोर बना दिया, पूरे शहर को खोद डाला
RNE, BIKANER .
बीकानेर में लगभग 300 करोड़ की लागत से अमृत फेज-2 में हो रहे सीवरेज के काम पर पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ नेता आदर्श शर्मा ने सवाल उठाए हैं। शर्मा ने संभागीय आयुक्त (डीसी) को इस संबंध में पत्र भी दिया है।
शर्मा ने आरोप लगाया है कि जगह-जगह गड्ढे खोद दिये हैं। सीवरेज का काम क्रमवार नहीं हो रहा है। एक जगह काम पूरा करने के बाद गड्ढे बंद करें, फिर दूसरी जगह काम चालू करें। इससे जान-माल के नुकसान की आशंका से बच सकते हैं।
आदर्श शर्मा ने चिट्ठी में लिखा :
सीवरेज के लिये जिला स्तर पर निरीक्षण कमेटी बनाई जाए। इसमें निगम, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, यूआईटी आदि विभागों के अभियंताओं को शामिल किया जाए। इससे जमीन के नीचे पाइप लाइन, केबल, सड़कों को सुधारने का काम सुचारू हो सके।
सीवरेज का काम क्रमानुसार करें। एक जगह काम पूरा होने के बाद दूसरी जगह गड्ढे खोदें। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हो। काम करने वाली कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक करें ताकि उनसे लोग संपर्क कर सकें। पब्लिक पार्क के फुटपाथ सहित कई सड़कों के किनारे पदयात्रियों के चलने की जगह को स्टोर बना दिया है।
व्यवस्थित स्टोर बनाकर वहां सामान रखे। गौरतलब है कि आदर्श शर्मा पूर्व में भाजपा और निर्दलीय पार्षद रहे हैं। वर्तमान में वार्ड संख्या 50 से उनकी भाभी अनिता शर्मा पार्षद हैं।