Skip to main content

EURO CUP 2024 : उलटफेर से शुरू हुआ यूरो कप का सफर, बेल्जियम को मिली हार से सब हैरान

अंकित आचार्या

RNE, SPORTS DESK .

चौदह जून से जर्मनी में शुरू हुवे यूरो कप फुटबॉल का आग़ाज़ काफ़ी धमाकेदार रहा है। जहां पहले मैच में मेज़बान जर्मनी ने स्कॉटलैंड को 5-1 से हराकर सभी दावेदारों के मन में डर पैदा किया वहीं स्लोवाकिया ने विश्व के तीसरे पायदान पर क़ाबिज़ बेल्जियम को 1-0 से हराकर सभी को हैरान कर दिया ।

यूरो कप में अभी तक सभी देशों ने 1-1 मैच खेल लिए है और ये कहा जा सकता है कि जहां जर्मनी ने भले ही पाँच गोल दाग के डर पैदा किया हो, वहीं स्पेन ने क्रोएशिया के सामने बेहद सुंदर खेल का नजारा पेश किया और 3-0 से मैच जीत अपने ग्रुप में पहला स्थान काबिज किया।

अन्य मैचों में सबसे मज़बूत दावेदार माने जाने वाली इंग्लैंड को सर्बिया के सामने कड़ी मशक़्क़त करने पड़ी और उन्हें सिर्फ़ 1-0 से जीत हासिल हुई। टीम के लिए एकमात्र गोल रियल मैड्रिड के युवा मिडफ़ील्डर ज्यूड बेलिंघम ने किया।

वहीं पिछले बार की यूरो कप की विजेता इटली को भी काफ़ी मेहनत करनी पड़ी। अल्बानिया ने पहले मिनट में ही गोल करते हुवे इटली को एक बड़ा झटका तो ज़रूर दिया मगर दस मिनट बाद ही मैच के ग्यारहवें मिनट में एलेसेंड्रों बस्तोनी ने गोल कर बराबरी पे ला दिया और पाँच मिनट बाद ही मैच के सोलहवें मिनट में निकोलो बरेला ने गोल कर इटली को बढ़त दिलायी। इसके बाद दोनों टीमो ने अपना रक्षात्मक खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया और इटली ने ये मैच 2-1 से जीता ।

फ़्रांस को भी ऑस्ट्रिया ने कड़ा मुक़ाबला दिया मगर हाल में रियल मैड्रिड से जुड़े किलियन म्बापे की गति से मात खाते हुवे ऑस्ट्रिया ने आत्मघाती गोल खा लिया और उन्हें 1-0 से शिकस्त मिली।

पुर्तगाल के मैच में सभी की नज़र रोनाल्डो पे टिकी थी मगर मैच का पहला हाफ गोल-रहित रहा और दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कड़ा प्रहार किया और अंत में पुर्तगाल ने मैच 2-1 से जीत लिया।

यूरो कप के सबसे बड़ा उलटफेर का शिकार बेल्जियम हुई जिसे स्लोवाकिया ने 1-0 से हराया। बेल्जियम के लिये दिन बदक़िस्मती से भरा रहा। उनके दो गोल वीडियो टेक्नोलॉजी से रद्द हुवे और बेल्जियम के फॉरवर्ड रोमेलु लुकाकू का प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा । लुकाकू ने 3 मौक़े गवायें और उनके दो गोल रद्द हुवे। ऐसे में ग्रुप E काफ़ी दिलचस्प मुक़ाबलो के लिये तैयार हो गया है क्योंकि इस ग्रुप की अन्य मैच में यूक्रेन को हार का सामना करना पड़ा और रोमानिया ने 3-0 से बड़ी शिकस्त देके एक और उलटफेर किया।