Skip to main content

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने ली बैठक, जल्द सरकार को देंगे रिपोर्ट

  •  सात सरकारी विभागों पर समिति की चर्चा
  •  सरकार को समिति जल्द देगी रिपोर्ट

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के अंतिम 6 महीनों में लिए गए फैसलों की समीक्षा के लिए गठित मंत्रियों की समिति ने चर्चा आरम्भ कर दी है। कल 7 विभागों के निर्णयों पर बात हुई। कई निर्णय बदलने की भी संभावना है।

अशोक गहलोत सरकार ने अंतिम 6 महीनों में लिए गए फैसलों व घोषणाओं की समीक्षा के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक कल स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई।

बैठक में मंत्री जोगाराम पटेल व मंजू बाघमार भी मौजूद थे। बैठक में करीब आधा दर्जन से ज्यादा विभागों के 25 से अधिक बिंदुओं पर विभागवार चर्चा हुई। मुख्य रूप से राजस्व, यूडीएच और पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़े बिंदुओं पर सब कमेटी का ज्यादा फोकस रहा। अकेले राजस्व विभाग के 13 मामलों पर बैठक में मंथन हुआ।

जल्द सरकार को रिपोर्ट देंगे
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि 25 से ज्यादा मामलों पर चर्चा हुई है। कई विभागों से जानकारी भी मांगी गई है जो अगली बैठक तक मिलेगी। आगामी 2 से 3 बैठकों में तमाम बिंदुओं की समीक्षा सब कमेटी कर लेगी और रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप देगी।