Skip to main content

सीएम भजनलाल का बड़ा फैसला, शिक्षक भर्ती एल-1 में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा। ये बात शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट की है।
उन्होंने कहा है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती एल-1 में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा। एल-1 शिक्षकों की भर्ती कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए की जाती है। इन कक्षाओं में छोटे बच्चे होते हैं।

इन बच्चों को महिलाएं पढ़ाएगी तो उन्हें मां का अहसास होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षक भर्ती एल-1 में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया जा रहा है। तृतीय श्रेणी शिक्षक एल-2 में 50 फीसदी आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया है। जबकि बेरोजगार सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं।