Skip to main content

जिम एवं फिटनेस सेंटर, मल्टीपरपज इनडोर हॉल तथा सलीम दुर्रानी आवासीय खेल विद्यालय का हो रहा निर्माण

RNE, BIKANER .

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में निर्माणाधीन जिम एवं फिटनेस सेंटर, मल्टीपरपज इनडोर हॉल तथा सलीम दुर्रानी आवासीय खेल विद्यालय के कार्यों का शनिवार को जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। आरएसआरडीसी के अधिकारी इनकी नियमित मॉनिटरिंग करें।

जिला कलेक्टर ने बताया कि 50 लाख की लागत से बनने वाले जिम एवं फिटनेस सेंटर का भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। यहां पंखे, ट्यूबलाइट और एसी लगाकर अगले एक सप्ताहआरएसआरडीसी इसे खेल विभाग को सौप दे। जिससे खेल विभाग द्वारा आवश्यक उपकरण लगाकर इसे चालू किया जा सके। उन्होंने बताया कि मल्टीपरपज इनडोर हॉल निर्माण का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर 8.22 करोड़ रुपए होंगे। इसमें जिमनास्टिक, बॉक्सिंग, टीटी और रेसलिंग हॉल तथा जिम जैसी सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि इनडोर खेलों के दृष्टिकोण से यह अत्यंत लाभदायक साबित होगा।उन्होंने 13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सलीम दुर्रानी आवासीय खेल विद्यालय भवन निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान ग्राउंड फ्लोर में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए तथा ऊपरी मंजिल में कोच और वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए अटैच रूम बनवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि आवासीय स्कूल का निर्माण चार मंजिल में होगा तथा इसमें 288 खिलाड़ी रह सकेंगे। वर्तमान में इसके भवन के फाउंडेशन का काम पूर्ण हुआ है। उन्होंने इस कार्य को जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में नियुक्त खेल प्रशिक्षकों से मुलाकात की तथा स्टेडियम की व्यवस्थाओं संबंधी फीडबैक लिया। इस दौरान आरएसआरटीसी की परियोजना निदेशक शिल्पा कच्छवाहा तथा परियोजना अधिकारी अशोक चौहान मौजूद रहे।