Skip to main content

प्रत्येक बूथ स्तर पर बूथ के समस्त कार्यकर्ता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मना रहे : मोहन सुराणा

RNE, BIKANER .

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज जिला महामंत्री मोहन सुराणा एवं पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नमन
भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि है इस मौके पर बूथ नंबर 168 के अध्यक्ष जितेंद्र सुराणा के निज निवास पर भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजाराम सिंगढ़, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ सहित विभिन्न भाजपा संघ के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्जित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा ने बताया कि आज बीजेपी पूरे देश में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मना रही है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हो, उसके लिए आंदोलन चलाया था।एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का नारा दिया था। चोपड़ा बोले कि देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगाया, उनसे प्रेरणा लेकर भाजपा कार्यकर्ता देश को मजबूत बनाने के लिए अग्रसर हैं ।

जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन। उनके विचार और लोगों की सेवा के लिए इच्छाशक्ति हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे, राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान को नहीं भुलाया जाएगा । सुराणा ने आगे बताया कि प्रत्येक बूथ स्तर पर बूथ के समस्त कार्यकर्ता डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि मना रहे है। आज इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह संकल्प लिया के सभी कार्यकर्ता मिलकर अपने मां के नाम से एक पेड़ पर्यावरण के दृष्टिकोण को मध्य नजर रखते हुए अवश्य लगाएंगे और उसकी देखभाल करने की भी जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं ने अपने व्यक्तिगत स्तर पर लिया।

ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजाराम सिंगढ़ ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मात्र 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। एक विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद् के रूप में उनकी उपलब्धि तथा ख्याति निरन्तर आगे बढ़ती गयी।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया कि डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ॰ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे।

आज के इस कार्यक्रम में गंगा शहर मंडल महामंत्री मगाराम नाई, मंडल कोषाध्यक्ष मूलचंद देया, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक सीए अंकुश चोपड़ा, मंडल उपाध्यक्ष शिव बछ, गंगा शहर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष भानु आनंद, शक्ति केंद्र संयोजक ओम शर्मा, शिव उपाध्याय, जसकरण मारू सहित विभिन्न भाजपा संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री मगाराम नाई ने किया।