श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं द्वारा पोधारोपण किया गया
RNE. BIKANER .
भारतीय जनता पार्टी, पुराना शहर मंडल द्वारा आज श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी की पुण्यतिथि पर विश्वकर्मा गेट के अंदर काली माता मंदिर के सामने स्थित विश्वकर्मा पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया तथा गोष्ठी आयोजित आयोजन कर मुखर्जी के विचारों और उनके व्यक्तित्व को याद किया गया।
शहर ज़िला अध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया कि मुखर्जी कलकाता यूनिवर्सिटी में कुलपति के पद पर सबसे कम उमरवाले व्यक्ति रहे, जिन्होंने कश्मीर में धारा 370 के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई और कहा इस देश में दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे।
नगर विधायक जेठानंद ने भी सभी को मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने का अनुरोध किया और जेठानंद व्यास व मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा पोधारोपण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य द्वारा किया गया इस अवसर पर शहर ज़िला उपाध्यक्ष गोकुल जी जोशी ने भी कहा कि मुखर्जी ने जी नारा दिया एक विधान एक निशान वो आज सच हो गया । कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रदीप उपाध्याय, गोविंद सुथार जी, मण्डल महामंत्री अनिल हर्ष, उपाध्यक्ष ओम सुथार, शिव कुमार पांडिया, दिनेश पारीक, कैलाश जोशी, जुगल व्यास , संतोष पुरोहित, राजा व्यास, अरविंद पारीक, प्रभु सुथार आदि उपस्थित रहे ।
इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष कमल आचार्य ने बताया डॉक्टर श्यामा मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कर मां के नाम पेड़ लगाने के अभियान की शुरुआत की गई है और 6 जुलाई तक लगातार पेड़ लगाओ अभियान कार्यक्रम चलते रहेंगे। मण्डल महामंत्रीव कार्यक्रम संयोजक तरुण स्वामी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया।