Skip to main content

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने आरएएस प्रतिभा देवठिया को सौंपे ज्ञापन

  • मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदोन्नति पर पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाए : कमल नारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष

RNE BIKANER .

सोमवार शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य द्वारा आज प्रतिभा देवठिया आर ए एस अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन ) से मुलाकात कर दो ज्ञापन सौंपकर वार्ता की।

आचार्य ने बताया कि शिक्षा प्रशासन द्वारा विभाग में पदोन्नति पर पदस्थापन में दोहरा मापदंड अपनाने का विरोध करते हुए शिक्षा संवर्ग की तरह मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डीपीसी चयनोपरान्त पदस्थापन भी निदेशालय एवं मण्डल स्तरों पर आन-लाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया माध्यम से करने की पुरजोर मांग की गई है।

वार्ता में अतिरिक्त निदेशक महोदय को अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा उप प्रधानाचार्य पदों पर डीपीसी चयनितों को पदस्थापन काउन्सलिंग प्रक्रिया से दिया जा रहा है। आचार्य ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक महोदया को पत्र देकर 51 लंबित पत्रों पर भी दिनांक 30/6/2024 तक कार्यवाही कर संगठन को अवगत कराने की मांग की गई।