Skip to main content

RAILWAY NEWS : साबरमती-हरिद्वार और भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन के संचालन समय में हुआ आंशिक परिवर्तन

RNE, BIKANER .

बीकानेर-पुरी-बीकानेर, बीकानेर-दादर-बीकानेर रनकपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया फतेहपुर शेखावाटी) एवं प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया लोहारू) रेलसेवाओं का लालगढ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि को बढ़ाया।

रेलवे प्रशासन द्वारा बीकानेर-पुरी-बीकानेर, बीकानेर-दादर-बीकानेर रनकपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया फतेहपुर शेखावाटी) एवं प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया लोहारू) रेलसेवाओं का लालगढ़ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि को दिनांक 30.09.24 तक बढ़ाया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाओं का लालगढ़ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार बढ़ाया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ़ स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 30.09.24 तक बढ़ाया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रनकपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ़ स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 30.09.24 तक बढ़ाया जा रहा है।

3. गाडी संख्या 12403/12404, प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया फतेहपुर शेखावाटी) एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ़ स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 30.09.24 तक बढ़ाया जा रहा है।

4. गाडी संख्या 20403/20404, प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज (वाया लोहारू) एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ़ स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 30.09.24 तक बढ़ाया जा रहा है।

06 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 06 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार :

1. गाडी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में वलसाड से दिनांक 04.07.24 से 25.07.24 तक (04 ट्रिप) एवं भिवानी से दिनांक 05.07.24 से 26.07.24 तक (04 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में साबरमती से दिनांक 24.06.24 से 29.07.24 तक (11 ट्रिप) एवं हरिद्वार से दिनांक 25.06.24 से 30.07.24 (11 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

3. गाडी संख्या 09407/09408, भुज-दिल्ली सराय-भुज स्पेशल द्वि-साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में भुज से दिनांक 02.07.24 से 27.09.24 तक (26 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से दिनांक 03.07.24 से 28.09.24 (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

4. गाडी संख्या 09557/09558, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में भावनगर टर्मिनस से दिनांक 05.07.24 से 27.09.24 तक (13 ट्रिप) एवं दिल्ली कैंट से दिनांक 06.07.24 से 28.09.24 (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

5. गाडी संख्या 09405/09406, साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में साबरमती से दिनांक 02.07.24 से 24.09.24 तक (13 ट्रिप) एवं पटना से दिनांक 04.07.24 से 26.09.24 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

6. गाडी संख्या 09523/09524, ओखा-दिल्ली सराय-ओखा स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में ओखा से दिनांक 02.07.24 से 31.12.24 तक (27 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से दिनांक 03.07.24 से 01.01.25 तक (27 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

साथ ही साबरमती-हरिद्वार द्वि साप्ताहिक स्पेशल एवं भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है :

1. गाडी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को साबरमती से 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 19.00 बजे हरिद्वार पहुॅचेगी।

2. गाडी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट स्पेशल रेलसेवा प्रत्येक शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुॅचेगी।