ऊंट पर संसद पहुंचे राजकुमार रोत, हनुमान बेनीवाल ने तेजाजी का जयघोष किया
- इससे पहले अमराराम ने ट्रैक्टर पर पहुंच खींचा था ध्यान
आरएनई, नेटवर्क।
राजस्थान के एक सांसद ने आज लोकसभा में सदस्यता ग्रहण करने के लिए जो वाहन चुनाव वह चौंकाने वाला था। ये सांसद, कार, बाइक, जीप आदि में नहीं वरन् ऊंट पर लोकसभा पहुंचे। ये सांसद हैं बांसवाड़ा से भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के राजकुमार रोत। रोत ने एक दिन पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे आदिवासी पहचान और राजस्थान की शान ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचेंगे।
इसी घोषणा के मुताबिक वे आदिवासी पहनावे में ऊंट पर बैठकर संसद भवन पहुंचे। रोत की इस रोमांचित करने वाली एंट्री को कवर करने मीडियाकर्मियों ने चारों ओर से घेर लिया। राजकुमार रोत वे सांसद है जो जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा के प्रत्याशी बने पूर्व मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीय को हराकर भारी मतों से जीत दर्ज की।
दरअसल मंगलवार को सदन में राजस्थान के लगभग 20 सांसदों के शपथ ग्रहण करने का कार्यक्रम है। इसी दिन नागौर के रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी लगातार दूसरी बार सांसद के तौर पर शपथ ली। बेनीवाल ने शपथ लेने के साथ जी ‘तेजाजी महाराजा का जयघोष’ भी किया।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले सीकर के माकपा सांसद अमराराम ट्रैक्टर पर संसद भवन पहुंचे थे। इंडिया अलायंस के अमराराम ने सीकर से भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती को हराया।