Skip to main content

भाटीजी ताजा-ताजा पार्टी में आए हैं, यकायक ज्यादा ज्ञान हो गया : राठौड़

RNE BIKANER .

लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 11 सीटों पर हार के बाद से भाजपा में छिड़ी जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। खासतौर पर चूरू में हार के बाद पार्टी नेताओं के निशाने पर आए राजेन्द्र राठौड़ अब पलटवार कर रहे हैं। मंगलवार को भी उन्होंने पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता देवीसिंह भाटी पर पलटवार किया।

देवीसिंह भाटी की ओर से हार के लिए राजेंद्र राठौड़ को जिम्मेदार बताने के सवाल पर राठौड़ ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी। कहा, वे (भाटी) ताजा-ताजा पार्टी में आए है। उन्हें यकायक ज्यादा ज्ञान हो गया है। हमारे पुराने साथी रहे हैं। उनके ज्ञान पर मुझे कुछ नहीं कहना है। राठौड़ ने चूरू में हार के सवाल पर कहा, मैंने हजारों लोगों की मौजूदगी में स्वीकार किया है कि हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं।