Bikaner : 14 एएनओ, 510 कैडेट कैंप में शामिल, 10 दिन चलेगा कैंप
- NCC Camp : फायरिंग, ड्रिल, खेल और कल्चरल प्रोग्राम
RNE Bikaner.
कमान अधिकारी कर्नल जॅानी थॉमस 7वी़ राजस्थान बटालियन एनसीसी बीकानेर के तत्वाधान में दस दिवसीय वार्षिक सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 जून से 28 जून 2024 तक तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर मे आयोजित किया जा रहा है। जिसमे बाकनेर, सरदाराशहर, संगरिया, हनुमानगढ, नोहर, श्रीडुगरगढ, नोखा व रावलामण्डी के 14 एएनओ 510 एनसीसी कैडेटस भाग ले रहे है।
शिविर मे सातवें दिवस की शुरूआत केडैटो द्वारा पीटी व योगाभ्यास किया गया और उसके बाद डिप्टी कैम्प कमाण्डेट ले. कर्नल मनदीप सिंह निज्जर के निर्देशन मे एनसीसी कैडेटो को रायफल की जानकारी व आर्मी एरिया कि फायरिंग रेंज में अल्फा कम्पनी व ब्राओ कम्पनी के कैडेटो को फायरिंग करवाई। इस दौरान ड्रिल तथा हथियार प्रशिक्षण दिया गया।
कैम्प के दौरान कैम्प कमाडेण्ट कर्नल जॅानी थॉमस के द्वारा एनसीसी कैडेटो का साक्षात्कार लिया गया जिसमे एनसीसी कैडेटो को भारतीय सेना में भर्ती होने व प्रतियोगी परीक्षाओ के बारे मे जानकारी दी गई।
सांयकालीन सत्र में खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बालिका वर्ग में खो-खो तथा बालक वर्ग में वॉलीवाल मैच का आयोजन किया गया। कैम्प कमाडेट कर्नल जॅानी थॉमस ने खेल मैदान में उपस्थित रह कर बालक-बालिकाओ का उत्साहवर्धन किया। मैच में विजेता टीम के एनसीसी कैडेटो को मेडल देकर सम्मानित किया गया। देर शाम कैडेटो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।