Skip to main content

कार्यकाल पूरा करते हैं तो बलराम जाखड़ के बाद ऐसे दूसरे अध्यक्ष होंगे

आरएनई, नेटवर्क।

कोटा से सांसद ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। एनडीए कैंडीडेट के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले बिरला को ध्वनिमत से स्पीकर चुना गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन में मतदान के लिए रखा और इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। ध्वनिमत पर विपक्ष ने डिविजन की मांग नहीं की।

मोदी-राहुल आसन तक ले गए :
इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष महताब ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू बिरला को अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए। जब बिरला ने अध्यक्षीय आसन ग्रहण किया तो मोदी, राहुल गांधी और रीजीजू ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी।

PM मोदी ने लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला को बधाई दी

बना सकते हैं रिकॉर्ड :
ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं। लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले वह तीसरे शख्स हैं। उनसे पहले बलराम जाखड़ 9 सालों तक स्पीकर रहे थे। अगर बिरला पूरे 5 सालों तक स्पीकर बने रहते है,तो यह एक रिकॉर्ड बनेगा। अब तक कोई भी 10 सालों तक स्पीकर नहीं रहा है।