Skip to main content

KOLAYAT : एनसीडी एवं स्टॉप डायरिया कैम्पेन पर विशेष जोर देने के निर्देश

RNE, KOLAYAT (BIKANER) .

खंड कोलायत में बुधवार को खण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ योगेंद्र तनेजा, जिला क्षय अधिकारी डा सीएस मोदी द्वारा माह जून को एन्टी मलेरिया माह मनाते हुए सभी कार्मिकों को लार्वा एक्टिविटी नियमित रूप से करने व मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर पूर्व तैयारी रखने के बारे में कहा गया ।

एनसीडी कार्यक्रम में चिकित्सा संस्थान वार स्क्रीनिंग एवं पेशेंट फॉलोअप पर जोर दिया गया । परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रत्येक उप केंद्र कार्मिक को 2 पुरुष व 10 महिला नसबन्दी का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करने का कहा गया । पोर्टल पर प्रतिदिन समय पर समस्त एंट्री की उपकेंद्र वार समीक्षा की गई ।


एवं आरसीएच गतिविधियों के अंतर्गत 12 सप्ताह ANC पंजीकरण पर जोर देते हुए , संस्थागत प्रसव व पूर्ण टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए , 01जुलाई से शुरू हो रहे एसीएफ कार्यक्रम के बारे में बताया बैठक में बीसीएमओ डॉ सुनील जैन ने JSY, RSY पर चर्चा करते हुए समस्त को समय पर भुगतान के निर्देश दिए ।

PMJAY में आयुष्मान कार्ड वितरण पर चर्चा की गई एवं इसे पूर्ण करते हुए कार्ययोजना बनाकर कार्य मे गति लेन के निर्देश दिए । डॉ मोदी ने मौसमी बीमारियों के बारे में विस्तार से बताते हुए एन्टी लार्वा एक्टिविटी करने व टेमिफॉस प्रयोग करने के बारे में बताते हुए सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को डॉ मोदी जी ने 30 जून को आयोजित हो रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान पर चर्चा करते हुए प्रत्येक गांव-ढाणी तक पोलियो वैक्सीन समय पर पहुंचाने व उसकी नियमित मोनिंटरिंग करने के दिशा-निर्देश दिए औऱ अभियान को सफल बनाने की बात कही।

खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक अल्ताफ अली ने क्वालटी एएनसी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण , युविन, वाउचर काउंट, सहित सभी विभागीय व राष्ट्रीय कार्यक्रम के सम्बंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये एवम राजेश कुमार रंगा ने स्पुटम जांच दिए गए लक्ष्य के अनुसार करवाने व लक्ष्मीकांत छंगाणी ने डॉट्स के बारे में बताया , आकांशी ब्लॉक फैलो योगिता व्यास द्वारा स्वास्थ्य के 7 सूचकांकों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । बैठक में सभी सेक्टर के चिकित्साधिकारी प्रभारी, सीएचओ, पीएचएस, एएनएम आदि कार्मिकगण मौजूद रहे।