Skip to main content

Chhattisgarh से Rajasthan कोयला लाने वाली मालगाड़ी के डिब्बे शहडोल के यार्ड में पलटे

RNE Netwrok.

गुरुवार को एक बार फिर रेल हादसे की खबर आई है। राहत की बात यह है कि इस रेल हादसे में कोई जान का नुकसान, किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है। वजह, यह दुर्घटना मालगाड़ी के पटरी से उतरने की है।

घटना यह है :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से कोयला लोड कर मालगाड़ी राजस्थान जा रही थी। कोयले से भरी मालगाडी जैसे ही शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची तो उसके चार डिब्बे सुबह लगभग साढ़े छह बजे पटरी से उतरकर पलट गए।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यार्ड लाइन 10 पर मालगाडी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसे के बाद भी ट्रेनों का आवागमन यथावत जारी है। पटरी से पलटे डिब्बों को हटाने का काम तेजी के साथ शुरू हो गया है।

अधिकारियों के मुताबिक यात्री ट्रेनों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि, मेन लाइन से हटकर यार्ड में दुर्घटना हुई है। यार्ड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।