KOLAYAT : गांववालों ने एमएलए भाटी से कहा, डॉक्टर पैसे लिए बिना इलाज नहीं करता
राहुल हर्ष
RNE KOLAYAT .
राजस्थान के सबसे युवा विधायक अंशुमानसिंह भाटी अपने इलाके के लोगों की परेशानियों पर अधिकारियों को आंख दिखाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को भाटी के ऐसे ही तेवर कोलायत में दिखाई दिये जब उन्होंने डॉक्टर्स से कहा, मरीजों के इलाज और सेवा में कोताही बर्दाश्त नहीं करूंगा।
उपजिला अस्पताल में डॉक्टर्स की मीटिंग ली :
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने गुरुवार सुबह कोलायत उपजिला अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही बीसीएमओ डॉक्टर सुनील जैन व चिकित्सकों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। ओपीडी, मरीजों के उपचार की व्यवस्था, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना आदि विषयों पर जानकारी ली।
गांववालों ने कहा, सरकारी डॉक्टर प्रसव करवाने के पैसे मांगता है :
ग्रामीणों ने उपजिला अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ राकेश की शिकायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी से की। ग्रामीणों ने कहा कि प्रभारी अस्पताल में मौजूद नहीं रहते। अपने ही स्टाफ से चौथ वसूली करते है। रात में यदि किसी महिला का प्रसव करवाना हो तो पैसे की मांग अपने कार्मिकों के माध्यम से करता है। पैसे नहीं देने पर रैफर कर दिया जाता है।
अंशुमान ने पूछा, कहां है डॉक्टर! बीसीएमओ बोले-छुट्टी पर :
गांववालों की शिकायत और आरोप सुन एमएलए भाटी के तेवर तल्ख हो गए। उन्होंने शिकायत वाले डॉक्टर के बारे में पूछा, कहां है वो डॉक्टर! बीसीएमओ जैन ने कहा, छुट्टी पर है। भाटी ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा, मरीजों के इलाज और सेवा में कोताही बर्दाश्त नहीं करूंगा। मानसून के मौसम को देखते हुए जहरीले जानवरों के उपचार के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी भाटी ने दिए।
सोनोग्राफी मशीन बंद, ईसीजी तक नहीं होती :
ग्रामीणों ने विधायक अंशुमान सिंह भाटी से कहा कि सोनोग्राफी मशीन अस्पताल में धूल फांक रही है। चिकित्सक नहीं होने के कारण प्रसूता महिलाओं को बीकानेर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। साथ ही ईसीजी जैसी सामान्य जांच भी उप जिला हॉस्पिटल और ट्रोमा सेंटर में नहीं हो रही।
सुविधाएं बढ़वाने का प्रस्ताव :
बीसीएमओ डॉ सुनील जैन ने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए विधायक अंशुमान सिंह भाटी को मांग पत्र सौंपा। इसमें चिकित्सको व पैरा मेडिकल की नियुक्ति, आवश्यक उपकरण, ट्रॉमा हॉस्पिटल सोलर पैनल, ट्रॉमा को सीधा मेडिकल कॉलेज से जोडा जाने, कॉमन ऑवर हैंड टैंक, पुलिस कंट्रोल रूम बनाने, पॉर्किंग व्यवस्था, अन्नपूर्णां रसोई व्यवस्था शुरू करने, अस्पताल में डी फ्रिज देने, शुलभ शौचालय देने की मांग की। विधायक ने कहा कि इसके लिए सीएम व चिकित्सा मंत्री से बात कर व्यवस्थाएं सुधारने का प्रयास किया जाएगा।
ये रहे मौजूद :
एमएलए की मौजूदगी में हुई खास रिव्यू मीटिंग में पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, एसडीएम राजेन्द्र कुमार, बीडीओ वीरपाल सिंह ने भागीदारी निभाई। चिकित्सा प्रभारी डॉ कोमल, राकेश, मोहम्मद ताहिर, भाजपा मंडल अध्यक्ष छगन लाल प्रजापत, खिन्दासर के पूर्व सरपंच प्रभात सिंह भाटी, व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष गणेश पंचारिया, मंगेज सिंह भाटी, बलदेव गहलोत, रमेश पुरोहित, कन्हैया लाल सांखी आदि भी मौजूद रहे।