अंशुमानसिंह बोले, घटिया काम नहीं चलेगा, अच्छे आर्किटेक्ट बुलाओ, सभी घाट सुंदर बनवाओ
- निर्देश-काम की जांच करो, गुणवत्ता ठीक नहीं है तो फर्म ब्लैक लिस्टेड करो
- वादा : जरूरत पड़े तो नए सिरे से प्रस्ताव बनाओ, पैसे की कमी नहीं आएगी
राहुल हर्ष
RNE, KOLAYAT.
कोलायत विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने कपिल सरोवर के घाटों पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कामों को यह कहते हुए रूकवा दिया है कि ऐसा घटिया काम यहां नहीं चलेगा। अधिकारियों को निर्देश दिया-पूरे काम की जांच करो। काम ठीक नहीं है तो फर्म को ब्लैकलिस्ट करो। अच्छे आर्किटेक्ट बुलाकर, नये सिरे से प्रस्ताव-डिजाइन तैयार करो। कपिल सरोवर के सभी घाट एक जैसे सुंदर होने चाहिये। काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
आज दुबारा कोलायत पहुंचे भाटी ने किया औचक निरीक्षण :
दरअसल विधायक अंशुमानसिंह भाटी गुरूवार को दुबारा कोलायत पहुंचे थे। सुबह उन्होंने कोलायत हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां अव्यवस्था और खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। शाम को वापस कोलायात पहुंचे और घाट पर चल रहे काम का आकस्मिक निरीक्षण किया।
अधिकारियों को आड़े हाथों लिया :
कपिल सरोवर की सौन्दर्यता के नाम पर हो रहे घटिया काम पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर बिफर गए। विधायक ने काम को बंद करवाते हुए अधिकारियों से कहा ठेकेदार को तुरंत ब्लैक लिस्टेड करो। कुरुक्षेत्र, हरिद्वार, काशी की तर्ज पर काम करने की हिदायत दी। विधायक भाटी ने कहा कि कपिल सरोवर कोलायत की विरासत है, इसे यूंही धूमिल नहीं होने देंगे। मेरे विधायक निधि कोष के साथ साथ जनसहयोग की आवश्यकता रही तो वह भी करेंगे, लेकिन सरोवर की सौन्दर्यता पर कोई समझौता बर्दाश्त नहीं है। इस दौरान पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी ने हर पहलू पर विस्तार से विधायक से चर्चा की तथा कार्यो को करवाने के विषय पर बात की।
चार किमी पैदल चले, हर काम को बारीकी से देखा :
पंच मंदिर, गंगा माता मंदिर घाट, मुख्य घाट, जनाना घाट, संतोषी माता मंदिर घाट, भस्मी घाट होते हुए बारह महादेव मंदिर तक विधायक अंशुमान सिंह भाटी अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चले। सरोवर पर लगाए जा रहे पत्थरों को जगह-जगह से देखा। प्रधान जयवीर सिंह भाटी ने बताया कि घाटों पर लगाए गए पत्थर को उबड-खाबड है, जगह-जगह ठोकरे बनाई हुई है। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालूओं की भीड में लोगो के घायल होने की आशंका बनी रहेगी। पत्थर के नीचे लगाए जाने वाले बजरी सीमेन्ट भी क्वालिटी भी खराब है। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में जब काम की गुणवत्ता पर सवाल किए तो उस पर कोई कार्रवाही नहीं हुई।
टीनशैड के नीचे लगेगी जाली :
सरोवर के मुख्य घाट पर लगे टीनशैड के नीचे पक्षियों के अपने आशियाने बना लिए है। हजारों पक्षी रोजाना वहीं बैठते है। ऐसे में मुख्य घाट सहित पुरे टीनशैड के नीचे गंदगी पसरी रहती है। ऐसे में विधायक भाटी ने टीनशैड के नीचे लोहे की जाली लगाने के निर्देश सानिवि के अधिकारियों को दिए। जिससे पक्षियों का बसेरा ना हो।
स्थाई तैराक नियुक्त करने की बात कही :
कपिल सरोवर में आए दिन होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों ने विधायक अंशुमान सिंह भाटी से कपिल सरोवर पर स्थानीय स्तर पर तैराक रमण शर्मा को नियुक्त करने की बात कही। सर्वसम्मति से जब बात की सहमति हुई तो भुगतान पर बात अटक गई। विधायक ने कहा कि इस संबंध में माइंस एशोसिएसन से बात कर इसका स्थाई हल जल्द निकाला जाएगा।
यह रहे मौजूद
विकास अधिकारी वीरपाल सिंह, सानिवि एक्सईएन मनोज दुबे, एईएन चन्द्रप्रकाश बोहरा, जेईएन भुवनेश कुमार सहायक विकास अधिकारी भवानी सिंह, मंगेज सिंह भाटी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि पींकू माली, रमेश पुरोहित, राजू सिंह राजपुरोहित, हडमान नाई, ललित रामावत, छत्रपति उपाध्याय, राजपाल सिंह, विकास पाईवाल, गणेश पंचारिया सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।